आज आप सबको कुस्ती मल्लविद्या महासंघ की तरफ से भारत देश के एक ऐसी उभरती हुई सुपरस्टार पहलवान से मिलाना चाहते है
जिसने अपने छोटे से कुस्ती सफर में और एक लड़की होकर बस खुद के हौसले से कुस्ती खेल में कामयाबी हासिल करने की पूरी कोशिश कर रही है
तो चलो मिलते है कुस्ती में एक अनोखी पेहचान बनाने में अपनी जी जान लगा रही है तो जानते है उसके अभीतक के सुरु हुए कुस्ती सफर के बारे में
👇👇👇👇👇👇👇👇
➖➖➖➖➖➖➖➖
1️⃣ आपका पूरा नाम बताए? और आप कहाँ से हो?
➡️ मेरा नाम है,पूजा प्रेम नारायण जाट
मेरा गाँव है बचखाल जो खातेगांव तहसील में देवास जिल्हे में मध्यप्रदेश state में पड़ता है।
2️⃣ आपके परिवार में कोंन कोन है ?
➡️ पिताजी मेरे 2 भाई जो अभी पढ़ाई करते है और मेरे चाचा जी है, और मैं हूँ।
3️⃣ आप ने कुस्ती खेल ही क्यों चुना? कब से सुरु की?
➡️ मेरे घर से कोई पहलवान नही था,और मध्यप्रदेश में इतनी ज्यादा कुस्ती अकादमी भी नही है,और मैं एथलेटिक्स किया करती थी,तो उसमें मेरा परफॉर्मेन्स अच्छा नही था,मेरे घुटने में भी चोट थी तो मेरे एक सर ने बोला कि तुम्हारी height कम है तो तुम कुस्ती खेलो तो मैंने 2016 से तात्या टोपे स्पोर्ट्स अकादमी से सुरु की और मेरे उस वक़्त श्री,विनय प्रताप,श्री,सुमित सेहरावत,श्री,मनोज सर और रेखा कादीयान कोच थे।
4️⃣ कुस्ती खेल के साथ पढ़ाई करती हो आप?और आप सर्विस में हो? आप अपने परिवार को अभी कितनी हेल्प करती हो?
➡️ जी हाँ मेरा B A कंपलीट हुआ है,और मैं Bank of india सोनीपत में सर्विस करती हूँ , और मेरे डाइट का खर्चा बचाकर मैं अपने परिवार को भी थोड़ा हेल्प करती रहती हूँ।
5️⃣ आप अभी कहाँ प्रैक्टिस करते हो ? अखाड़े के बारे में बोलो?
➡️ अभी मैं गीतांजली स्कूल अकादमी जो सोनीपत में है,वहाँ प्रैक्टिस करती हूँ, जो सिर्फ लडकियों का अखाड़ा है,इसमें 50 से 60 लड़कियाँ प्रैक्टिस करती है,जिसमे 4 अन्तराष्ट्रीय और 12 नॅशनल मेडलिस्ट रेसलर है,यहाँ श्री,रणधीर मलिक और श्री,अजय मलिक कोच है,
एडमिशन : फी बिलकुल फ्री है,और खाने को मेस लगा है जिसका महीने का 5,500 लेते है
और इसमें दूध और फल का अलग से रहता है,रहने को AC रूम है,सब मिलाकर अछि सुविधा है।
6️⃣ आपको सबसे ज्यादा सपोर्ट किसने किया?
➡️हाँ,मेरे पापा जी ने,जब मैं छोटी थी,तब मेरी माँ गुजर गयी थी,तो तब से मेरे पापाजी ने मुझे सपोर्ट किया और अभी मेरे पती सपोर्ट करते है।
7️⃣ आपने आपकी माताजी के बाद अपने परिवार और अपना खेल कैसे किया?
➡️ हाँ वो सब मेरे लिए एक चुनोती जैसा था क्योंकि मैं जब 10 साल की थी तब मेरी माँ गुजर गयी थी और मेरे गाँव से लगभग 200 किलोमीटर के अंतर तक कोई रेसलिंग का अखाड़ा नही था,तबसे मुझे सुबह मेरे पापा जी रोज 4 बजे उठाते थे,फिर मैं उठकर रनिंग और थोड़ी एक्सरसाइज करके फिर घर आकर सबके लिए खाना बनाना और मेरे 2 छोटे भाईयों को स्कूल के लिए तैयार करना,फिर उन्हें स्कूल में ले जाना और घर से 3 किलोमीटर तक हमारा बस स्टैंड था,तो वहाँ तक पैदल जाना फिर वहाँ से 25km स्कूल के लिए बस से जाना मैं पूरा दिन वही रुकती थी और स्कूल में ही mat के गधे थोड़े बहुत थे तो वहीँ पर कुछ लडकियों के साथ 3 घंटे प्रैक्टिस करती थी फिर घर भी जल्दी आना पड़ता था, वहाँ जो स्कूल के sport टीचर श्री,योगेश विश्नोई सर थे जो मुझे कुस्ती के वीडियो दिखाकर प्रैक्टिस कराते थे,क्योंकि उन्हें भी रेसलिंग के बारे में पता नही था,वहाँ मैने 3 साल तक प्रैक्टिस किया फिर मेरा मध्यप्रदेश sport अकादमी में ट्रायल द्वारा सिलेक्शन हुआ फिर वहाँ मैंने 4 साल तक किया।
8️⃣ आप कुस्ती में कौनसे वजन में खेलती हो ? और आपका पसंदीदा दांव कोनसा है?
➡️ मैं फ्रीस्टाइल में 53kg वजन भार में खेलती हूँ और मेरा favourate दाँव है साइड अटैक से खींचकर पिछे जाना फिर भारंदाज या फिफले मारना।
9️⃣ आपकी मेहनत और आहार के बारे में बताए?
➡️ सुबह 4 घंटे और श्याम को 4 घंटे प्रैक्टिस होती है,और मैं शाकाहारी आहार लेती हूं,सुबह केला और दूध पीकर प्रैक्टिस में जाते है फिर बादाम रगडकर बादाम पानी पीते है फिर घी की दलिया,fruit और protin लेते है।
1️⃣0️⃣ आप कुस्ती में आदर्श किसे मानती हो? महिलाओं में कोन favourate है?
➡️ मैं ओलिम्पियन रमेश भूरा जी और ओलंपिक्स मेडलिस्ट सुशील कुमार जी को और महिला ओं में जापान की सुसाकि 50kg जी को जो मुझे जूनियर world चैंपियनशिप में मिली थी और उनके खेल से मैं बहुत प्रभावित हुई थी,उनका खेल मुझे बहुत पसंद आया था।
1️⃣1️⃣ आपने अभीतक कितनी प्रतियोगिता खेली है? उसमे आपकी उपलब्धी क्या रही?
➡️ हाँ, मैंने अभीतक,world कैडेट,जुनियर world इसमें मेरा partcipate रहा था और जूनियर एशिया में मेरा ब्रॉन्ज़ मैडल आया था,नॅशनल में मेरे अभीतक 20 मैडल है और अंडर23 सीनियर नॅशनल चैंपियनशिप जो केरल (कोची)में 1से 4 सितंबर 2022 को हुई थी उसमें मेरा 53kg में गोल्ड था। ✌️
1️⃣2️⃣ आपको मध्यप्रदेश सरकार से कितनी मदद मिलती है?
➡️ हाँ जब मेरे मैडल आते है तो स्कोलरशिप मिलती है।मैडल के कॅश अवार्ड मिलता है।
1️⃣3️⃣ आपका यादगार पल बताये ?
➡️ हाँ, मेरा यादगार पल वो था जब मेरी माँ मेरे साथ थी 🙏
1️⃣4️⃣ आपकी शादी हुई है तो आपके पति जी के बारे में बताए?
➡️ हाँ, मेरी शादी हुई है और मेरे पति भी खुद पहलवान रहे है और वो मध्यप्रदेश में रेसलिंग अखाड़े में कोच थे,फिर मैं सोनीपत में आयी तो वो वहाँ से मेरे पास आये थे और उनकी सोनीपत में अभी प्रोटीन,सप्लीमेंट और बादाम की शॉप है।🙏
1️⃣5️⃣ आपका रेसलिंग में सपना कौनसा है ?
➡️ हाँ,मैं ओलिंपिक में जाऊं और अपने देश के लिए ओलिंपिक का मेडल जीतकर अपने पापा जी और अपने 🇮🇳🥇✌️देश का नाम ऊँचा करू✌️🙏💪
1️⃣6️⃣ आपके वजन भार में आप विनेश फोगाट जी और युवा wolrd चैंपियन अंतिम पंघाल को कैसे देखती हो?
➡️ हाँ, मेरी विनेश जी के साथ अभीतक कोई कुस्ती नही हुई है
पर अंतिम के साथ कुस्ती हुई है और मेरा यह कहना है कि सब अपनी जगह best है और इंसान की मेहनत बोलती है,भगवान मेहनत का फल आज नही तो कल जरूर देगा बस अपनी मेहनत में कोई कमी नही होनी चाहिए। 💪🙏
1️⃣7️⃣ आप लखनऊ कैम्प में रही हो?कैसा माहौल होता है?
➡️ हाँ,2018 से रह रही हूं,कैम्प में लगभग सभी सीनियर जूनियर रेसलर होती है,सबसे बाउट खेलने मिलती है,अछि ट्रेनिंग होती है,दुध,खाना भी अच्छा होता है,फिजियो रहते है,और सब अच्छा रहता है।
1️⃣8️⃣ महाराष्ट्र की महिला रेसलर के साथ आपकी कभी कुस्ती हुई है?
➡️ हाँ, स्वाती शिंदे के साथ ट्रायल में 2 कुस्ती हुई थी जिसमे मैं हार गयी थी।
पहली कुस्ती में मैं चोट की वजह से और दूसरी कुस्ती में जीती जीताई हार गयी थी उसमें मैं स्वाती शिंदे से 2/9 से आगे थी पर आखरी 25 सेकंड में मैं अपने ही दाँव में चित हो गयी।
1️⃣9️⃣ आपको अभीतक कितनी इंजरी हुई है?
➡️ हाँ, मुझे पहले मेहनत के हिसाब से कितनी और कोनसी डाइट लेनी होती थी,उसका इतना अभ्यास नही पहले सिर्फ मैं बादाम ग्लूकोज ही लेती थी,पर मेहनत ज्यादा होने से यह डाइट कम पड़ती थी और जबतक समझ गयी तबतक एक घुटने ने जवाब दे दिया था,उसे लिगामेंट का प्रॉब्लम हुआ था,डॉक्टर ने ऑपरेशन करने को बोला था फिर 6 महीने फिजियोथेरेपी से कवर कर लिया और अब ठीक है।🙏💐
2️⃣0️⃣ जूनियर महिला रेसलर को आप क्या संदेशा दोगी?
➡️ मेहनत करते रहो और मेहनत का फल मिलता जरूर है,आप एक दो बार हार भी गए तो डरना नही अपनी मेहनत करते रहना और जूनियर सीनियर कुछ नही होता बस अपनी मेहनत में कोई कमी नही होनी चाहिए,और हमे अच्छा करना है इतना ही मन मे भरोसा रखो और सीनियर को हराकर ही जूनियर आगे जाता है। 🙏
बहुत ही बढ़िया तरीके से आपने जूनियर खिलाडियों को प्रोसाहीत किया,जरूर इस से खिलाड़ी अपनी मेहनत पर ध्यान देंगे🙏✌️
2️⃣1️⃣ अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश की कुस्ती ऊंची हुई है?
➡️ हाँ यह बात तो सही है और इसका सब श्रेय हमारे कुस्तीसंघ के अध्यक्ष,श्री,ब्रिजभूषणशरणसिंघ जी को जाता है,
जिन्होंने हमारे लिए देश मे इतनी प्रतियोगिता करा रहे है और इसमें सबको खेलने का भरपूर अवसर मिल रहा है और खिलाड़ि भी बहुत मेहनत करते है उसकी वजह से अंतराष्ट्रीय स्तर पर मेडल भी बहुत आने से देश मे कुस्ती को ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
2️⃣2️⃣ मध्यप्रदेश रेल्वे टीम कोच श्री,कृपाशंकर पटेल जी का आपको कितना सपोर्ट मिला है?
➡️ हाँ जी,उन्होंने मुझे बहुत सपोर्ट किया है,वो आजभी बहुत अछे कोच और रेसलर है,खिलाडियों को बहुत motivate करते है उसे खिलाड़ी बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करता है,
जब उज्जैन में रेल्वे का कैम्प लगा था,तब मैंने उनके अंडर में प्रैक्टिस की थी और उसके बाद मेरा सीनियर world चैंपियनशिप में सिलेक्शन हुआ था जो oslo(नॉर्वे) में 2 से 4 अक्टूबर 2021 को हुआ था जिसमे मेरा partcipate रहा था।💪
Great job 🙏
2️⃣3️⃣ आप अभी भारत कुमारी कहाँ बनी हो?और आपकी कितनी कुस्ती हुई?
➡️ हाँ, यह प्रतियोगिता हर साल श्री,सत्यनारायण जी करवाते है जो उत्तरप्रदेश राज्य में मिर्जापुर में हुई थी उसमें मेरी 4 कुस्तियाँ हुई फिर मैं भारत कुमारी बनी थी। ✌️
आप भारत कुमारी बने पर सभी देशवासियोंकी तरफ से आपको बहुत बहुत बधाई देते है🌹🌹🌹🌹🌹✌️
पूजा जी ने अभीतक कोई बड़ा इंटरनॅशनल मैडल नही जीता है पर उन्होंने कुस्ती खेल के लिए जो संघर्ष करके बचपन से अपने परिवार को सँभालकर अपना खेल भी खेला है,जो एक बड़ा काम किया है,वो भी कोई बड़ा मेडल जितने से कम नही है,
और वो जरूर एक दिन खुद का उनके परिवार का सपना जरूर पूरा करेंगी इस काम के लिए सभी देशवासियोंकी दुआ हमेशा उनके साथ है।✌️🙏
अपने देश मे टैलेंट की कोई कमी नही है
बस उन्हें सही समय पर सपोर्ट करने की जरूरत है।
आशा करते है,इस छोटे से इंटरव्यूव के माध्यम से आपसब अपनी लड़कियों को खेल में जरूर सपोर्ट करते रहेंगे
🇮🇳 जय हिंद जय भारत 🇮🇳
धन्यवाद
पै, वैभव मोरे ( महाराष्ट्र)
उत्तर भारत विस्तारक
कुस्ती-मल्लविद्या महासंघ महाराष्ट्र राज्य
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻